बुझ गया रात वो सितारा भी

By ajmal-sirajOctober 23, 2020
बुझ गया रात वो सितारा भी
हाल अच्छा नहीं हमारा भी
ये जो हम खोए खोए रहते हैं
इस में कुछ दख़्ल है तुम्हारा भी


डूबना ज़ात के समुंदर में
है ये तूफ़ान भी किनारा भी
अब मुझे नींद ही नहीं आती
ख़्वाब है ख़्वाब का सहारा भी


लोग जीते हैं किस तरह 'अजमल'
हम से होता नहीं गुज़ारा भी
82779 viewsghazalHindi