इक का घूँट समुंदर इक का पैकर प्यास

By krishna-kumar-toorNovember 4, 2020
इक का घूँट समुंदर इक का पैकर प्यास
पानी आब-ए-हयात और सिकंदर प्यास
अमृत-बूँद आसमान से टपका पानी
गर्म तवे पर एक परिंदा-ए-बे-पर प्यास


बीच की एक लकीर ही अब फ़ैसला करे
किस के बाज़ू पानी किस की चादर प्यास
दोनों बहर-ए-शोला-ए-ज़ात दोनों असीर-ए-अना
दरिया के लब पर पानी दश्त के लब पर प्यास


रंग-ए-लहू से गुलगूँ आब-ए-नहर-ए-फ़ुरात
अहद-ए-वफ़ा का आईना एक समुंदर प्यास
शायद इक ख़ंजर ही दिल शादाब करे
वो इक तन्हा प्यासा मेरी घर भर प्यास


'तूर' वही हिसार है ग़म-ए-अर्ज़ानी का
बाहर की सम्त नक़्श है जो इक पत्थर प्यास
32665 viewsghazalHindi