वो कुछ गहरी सोच में ऐसे डूब गया है

By January 1, 2017
वो कुछ गहरी सोच में ऐसे डूब गया है
वो कुछ गहरी सोच में ऐसे डूब गया है
बैठे बैठे नदी किनारे डूब गया है
आज की रात न जाने कितनी लम्बी होगी
आज का सूरज शाम से पहले डूब गया है


वो जो प्यासा लगता था सैलाब-ज़दा था
पानी पानी कहते कहते डूब गया है
मेरे अपने अंदर एक भँवर था जिस में
मेरा सब कुछ साथ ही मेरे डूब गया है


शोर तो यूँ उट्ठा था जैसे इक तूफ़ाँ हो
सन्नाटे में जाने कैसे डूब गया है
आख़िरी ख़्वाहिश पूरी कर के जीना कैसा
'आनस' भी साहिल तक आ के डूब गया है


38123 viewsghazalHindi