आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ
By January 7, 2018

आँधियों से न बुझूं ऐसा उजाला हो जाऊँ
तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ
एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।
तू नवाज़े तो जुगनू से सितारा हो जाऊँ
एक बून्द हूँ मुझे ऐसी फितरत दे मेरे मालिक
कोई प्यासा दिखे तो दरिया हो जाऊँ।
7902 viewsआध्यात्मिक • Hindi