जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है वो जो खेतों की मेढ़ों
By April 18, 2018
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उन्ही की आखों में अब तक ईमान बाकी है
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर
किसी का मकान गिरवी है और किसी की लगान बाकी है ......
8276 viewsDard • Hindi