ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमें कोई फरेब
By December 28, 2017

ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमें कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ में मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले!
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ में मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले!
8006 viewsDosti • Hindi