बेदर्द दुनिया में अभी जीना सीख रहा हूँ
By April 18, 2018

बेदर्द दुनिया में
अभी जीना सीख
रहा हूँ
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ |
अभी तो मैं दुखों के जाम पीना सीख रहा हूँ
कोशिश करूंगा तुम्हे मैं भी भुलाने की
अभी तो मैं तेरे झूठे वादों को भुलाना सीख रहा हूँ |
31635 viewsFunny • Hindi