ऐसे मिले नसीब से सारे ख़ुदा कि बस
By nomaan-shauqueNovember 11, 2020
ऐसे मिले नसीब से सारे ख़ुदा कि बस
मैं बंदगी के ज़ोम में चिल्ला उठा कि बस
इक खेल ने हमारा मुक़द्दर बदल दिया
वो तो हमें पुकार कर ऐसा छुपा कि बस
पहले तो इक नशे को किया सर पे ख़ुद सवार
फिर यूँ किसी ख़याल से जी हट गया कि बस
जन्नत मिलेगी उस ने कहा मोमिनीन को
जलते हुए मकान से आई सदा कि बस
नग़्मा समझ के शोर से महज़ूज़ होती भीड़
अम्बोह-ए-बेकराँ में कोई चीख़ता कि बस
मैं बंदगी के ज़ोम में चिल्ला उठा कि बस
इक खेल ने हमारा मुक़द्दर बदल दिया
वो तो हमें पुकार कर ऐसा छुपा कि बस
पहले तो इक नशे को किया सर पे ख़ुद सवार
फिर यूँ किसी ख़याल से जी हट गया कि बस
जन्नत मिलेगी उस ने कहा मोमिनीन को
जलते हुए मकान से आई सदा कि बस
नग़्मा समझ के शोर से महज़ूज़ होती भीड़
अम्बोह-ए-बेकराँ में कोई चीख़ता कि बस
59736 viewsghazal • Hindi