अर्ज़ करता हूँ मानिए वाइज़
By hakeem-anwar-mohammad-khan-kamilJanuary 12, 2022
अर्ज़ करता हूँ मानिए वाइज़
वर्ना फिर आप जानिए वाइज़
कैसी लज़्ज़त है मय में पोशीदा
पी के थोड़ी सी देखिए वाइज़
गो मिलेगी शराब जन्नत में
कौन उम्मीद पर जिए वाइज़
है यक़ीं बख़्श देगा हम को ख़ुदा
काम अच्छे भी कुछ किए वाइज़
देखना मय-कदे में आया है
साथ एक शोख़ को लिए वाइज़
वाक़ई आप ने भी की तौबा
कहीं ऐसा न कीजिए वाइज़
दिल में 'कामिल' के रह गई हसरत
हो गए तंग क़ाफ़िए वाइज़
वर्ना फिर आप जानिए वाइज़
कैसी लज़्ज़त है मय में पोशीदा
पी के थोड़ी सी देखिए वाइज़
गो मिलेगी शराब जन्नत में
कौन उम्मीद पर जिए वाइज़
है यक़ीं बख़्श देगा हम को ख़ुदा
काम अच्छे भी कुछ किए वाइज़
देखना मय-कदे में आया है
साथ एक शोख़ को लिए वाइज़
वाक़ई आप ने भी की तौबा
कहीं ऐसा न कीजिए वाइज़
दिल में 'कामिल' के रह गई हसरत
हो गए तंग क़ाफ़िए वाइज़
88735 viewsghazal • Hindi