चेहरे पर इक चेहरा लगाना सीख लिया

By amardeep-singhJuly 19, 2023
चेहरे पर इक चेहरा लगाना सीख लिया
आख़िर हम ने तौर-ए-ज़माना सीख लिया
कब तक तुझ को ज़हमत हो कतराने की
हम ने भी अब आँख चुराना सीख लिया


हाए तुम तो दिल से मिलने वाले थे
तुम ने कब से हाथ मिलाना सीख लिया
ज़िक्र तो उस का अब भी होता है लेकिन
बात पे हम ने बात बनाना सीख लिया


देखो लड़की ठीक नहीं कम-उम्री में
ये जो तुम ने आँख लड़ाना सीख लिया
कौन यहाँ पर ऐसा जिस ने वक़्त मिला तो
हम से बेहतर वक़्त गँवाना सीख लिया


हम भी अब कुछ नर्म तबीअत वाले हैं
बच्चों ने भी हाथ उठाना सीख लिया
69054 viewsghazalHindi