घपलों में एक ऐसा भी घपला दिखाई दे
By pagal-adilabadiSeptember 28, 2023
घपलों में एक ऐसा भी घपला दिखाई दे
गंजों के हाथ में मुझे कंघा दिखाई दे
वाइज़ के घर में ख़ुद मुझे लफ़ड़ा दिखाई दे
गुड़ का परहेज़ गुलगुले खाना दिखाई दे
बच्चे यतीम-ख़ाने के मरियल हैं सब मगर
मुंशी यतीम-ख़ाने का भैंसा दिखाई दे
नैरंगी-ए-हयात के क़ुर्बान जाइए
मुर्ग़ी के बदले अंडों पे मुर्ग़ा दिखाई दे
दावत बग़ैर कैसे घुसूँ जब कि गेट पर
हाथों में मेज़बान के डंडा दिखाई दे
बावा की जब नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी गई
मस्जिद से दूर बेटा टहलता दिखाई दे
बेगम की गोद में मुझे हर साल इक न एक
मुन्नी दिखाई दे कभी मुन्ना दिखाई दे
चेहरे पे जिस के नाक है गज़ भर की दोस्तो
देखो जो ग़ौर से उसे नकटा दिखाई दे
जो तीस-मार-ख़ाँ है वो दादा है शहर का
वो भी तो घर में जोरू से डरता दिखाई दे
है बालिग़ों की फ़िल्म मगर जा के देखिए
ना-बालिग़ों का हाल पे क़ब्ज़ा दिखाई दे
सर्विस के इंतिज़ार में 'पागल' का थोपड़ा
गुठली बग़ैर आम का छिलका दिखाई दे
गंजों के हाथ में मुझे कंघा दिखाई दे
वाइज़ के घर में ख़ुद मुझे लफ़ड़ा दिखाई दे
गुड़ का परहेज़ गुलगुले खाना दिखाई दे
बच्चे यतीम-ख़ाने के मरियल हैं सब मगर
मुंशी यतीम-ख़ाने का भैंसा दिखाई दे
नैरंगी-ए-हयात के क़ुर्बान जाइए
मुर्ग़ी के बदले अंडों पे मुर्ग़ा दिखाई दे
दावत बग़ैर कैसे घुसूँ जब कि गेट पर
हाथों में मेज़बान के डंडा दिखाई दे
बावा की जब नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी गई
मस्जिद से दूर बेटा टहलता दिखाई दे
बेगम की गोद में मुझे हर साल इक न एक
मुन्नी दिखाई दे कभी मुन्ना दिखाई दे
चेहरे पे जिस के नाक है गज़ भर की दोस्तो
देखो जो ग़ौर से उसे नकटा दिखाई दे
जो तीस-मार-ख़ाँ है वो दादा है शहर का
वो भी तो घर में जोरू से डरता दिखाई दे
है बालिग़ों की फ़िल्म मगर जा के देखिए
ना-बालिग़ों का हाल पे क़ब्ज़ा दिखाई दे
सर्विस के इंतिज़ार में 'पागल' का थोपड़ा
गुठली बग़ैर आम का छिलका दिखाई दे
43999 viewsghazal • Hindi