गुज़रना रहगुज़ारों से बड़ा आसान था पहले

By khawaja-javed-akhtarNovember 3, 2020
गुज़रना रहगुज़ारों से बड़ा आसान था पहले
इलाक़ा हम जहाँ रहते हैं वो सुनसान था पहले
सबब क्या है उसे खोने का कुछ भी ग़म नहीं होता
जिसे पाने का इस दिल को बड़ा अरमान था पहले


ये आलम है कि अब कुछ भी नहीं इक हू का आलम है
हमारे ख़ाना-ए-दिल में कोई मेहमान था पहले
बशर का शर नुमायाँ हो गया दौर-ए-तरक़्क़ी में
यही वो आदमी है जो कभी इंसान था पहले


अजब ख़ुश्बू सी आती है दर-ओ-दीवार से अब भी
यहाँ कोई यक़ीनन साहिब-ए-ईमान था पहले
वो मेरे वास्ते अब जान देने पर है आमादा
वही 'जावेद' जो मेरा हरीफ़-ए-जान था पहले


91534 viewsghazalHindi