जब भी गर्दिश में जाम आया है
By kiran-kashmeeriMay 31, 2022
जब भी गर्दिश में जाम आया है
रिफ़अ'तों का पयाम आया है
सर निगूँ हो रहे हैं पैमाने
फिर कोई तिश्ना-काम आया है
ज़ेहन ने जब नवेद-ए-ज़ीस्त न दी
दिल-ए-ना-काम काम आया है
भूल कर भी न आप ने पूछा
क्यों कोई ज़ेर-ए-दाम आया है
लोग कहते हैं चाँदनी शब है
कौन बाला-ए-बाम आया है
भर गया ज़िंदगी का पैमाना
आज वो भर के जाम लाया है
मेरी मंज़िल हों चाँद और तारे
ये तो सौदा-ए-ख़ाम आया है
रिफ़अ'तों का पयाम आया है
सर निगूँ हो रहे हैं पैमाने
फिर कोई तिश्ना-काम आया है
ज़ेहन ने जब नवेद-ए-ज़ीस्त न दी
दिल-ए-ना-काम काम आया है
भूल कर भी न आप ने पूछा
क्यों कोई ज़ेर-ए-दाम आया है
लोग कहते हैं चाँदनी शब है
कौन बाला-ए-बाम आया है
भर गया ज़िंदगी का पैमाना
आज वो भर के जाम लाया है
मेरी मंज़िल हों चाँद और तारे
ये तो सौदा-ए-ख़ाम आया है
24183 viewsghazal • Hindi