किसी बहाने भी दिल से अलम नहीं जाता
By farrukh-jafariOctober 30, 2020
किसी बहाने भी दिल से अलम नहीं जाता
ख़ुशी तो जाने को आती है ग़म नहीं जाता
किसी को मिलना हो उस से तो ख़ुद ही चल कर जाए
कि अपने आप कहीं वो सनम नहीं जाता
निशाना उस का हमेशा निशाँ पे लगता है
गो दिल के पार वो तीर-ए-सितम नहीं जाता
हम अपने दाएरा-ए-कार ही में रहते हैं
निकल के उस से ये बाहर क़दम नहीं जाता
यही बहुत है कि क़ाबू में अश्क रहते हैं
ये और बात कि पलकों से नम नहीं जाता
ख़ुशी तो जाने को आती है ग़म नहीं जाता
किसी को मिलना हो उस से तो ख़ुद ही चल कर जाए
कि अपने आप कहीं वो सनम नहीं जाता
निशाना उस का हमेशा निशाँ पे लगता है
गो दिल के पार वो तीर-ए-सितम नहीं जाता
हम अपने दाएरा-ए-कार ही में रहते हैं
निकल के उस से ये बाहर क़दम नहीं जाता
यही बहुत है कि क़ाबू में अश्क रहते हैं
ये और बात कि पलकों से नम नहीं जाता
18749 viewsghazal • Hindi