लाख तक़दीर पे रोए कोई रोने वाला

By sada-ambalviNovember 15, 2020
लाख तक़दीर पे रोए कोई रोने वाला
सिर्फ़ रोने से तो कुछ भी नहीं होने वाला
बार-ए-ग़म गुल है कि पत्थर है ये मौक़ूफ़ इस पर
किस सलीक़े से इसे ढोता है ढोने वाला


कोई तदबीर या तावीज़ नहीं काम आती
हादसा होता है हर हाल में होने वाला
तू है शायर तुझे हरगिज़ न सुहाए रोना
तेरा हर अश्क है गीतों में पिरोने वाला


खौल उठता है लहू देख के अपना यारो
फ़स्ल को काटे न जब फ़स्ल को बोने वाला
मौत की गोद में जब तक नहीं तू सो जाता
तू 'सदा' चैन से हरगिज़ नहीं सोने वाला


14340 viewsghazalHindi