सारी दुनिया में है किस तरह का मंज़र यारा
By gaazi-moinMarch 27, 2021
सारी दुनिया में है किस तरह का मंज़र यारा
अपने ही घर में है हर आदमी डर कर यारा
एक बेचैनी सी है क़ल्ब के अंदर यारा
मेरी तन्हाई है अब बज़्म से बढ़ कर यारा
प्यार कब रहता है बंदिश में ठहर कर यारा
बढ़ता ही जाता है ये हद से गुज़र कर यारा
उस की आँखों की ख़ुमारी की क़सम है हम को
डूबे इक बार जो निकले न उभर कर यारा
धड़कन पे मेरी इक तेरा ही लिखा है नाम
देख लेना तू कभी दिल में उतर कर यारा
अपने ही घर में है हर आदमी डर कर यारा
एक बेचैनी सी है क़ल्ब के अंदर यारा
मेरी तन्हाई है अब बज़्म से बढ़ कर यारा
प्यार कब रहता है बंदिश में ठहर कर यारा
बढ़ता ही जाता है ये हद से गुज़र कर यारा
उस की आँखों की ख़ुमारी की क़सम है हम को
डूबे इक बार जो निकले न उभर कर यारा
धड़कन पे मेरी इक तेरा ही लिखा है नाम
देख लेना तू कभी दिल में उतर कर यारा
69859 viewsghazal • Hindi