आँखों में तूफ़ान बहुत है
By anjum-ludhianviOctober 25, 2020
आँखों में तूफ़ान बहुत है
बारिश का इम्कान बहुत है
राह-ए-वफ़ा पर चलने वाले
ये रस्ता वीरान बहुत है
दिल हर ज़िद मनवा लेता है
ये बच्चा शैतान बहुत है
एक ज़रा ईमाँ बिक जाए
फिर सब कुछ आसान बहुत है
दिल का आलम महकाने को
तेरी इक मुस्कान बहुत है
बारिश का इम्कान बहुत है
राह-ए-वफ़ा पर चलने वाले
ये रस्ता वीरान बहुत है
दिल हर ज़िद मनवा लेता है
ये बच्चा शैतान बहुत है
एक ज़रा ईमाँ बिक जाए
फिर सब कुछ आसान बहुत है
दिल का आलम महकाने को
तेरी इक मुस्कान बहुत है
65728 viewsghazal • Hindi