आँसुओं को तीरगी के काम में लाया करो
By ahmed-rais-nizamiMay 26, 2024
आँसुओं को तीरगी के काम में लाया करो
ये सितारे रौशनी के काम में लाया करो
ज़िंदगी को काम में लाना बहुत आसान है
मौत को भी ज़िंदगी के काम में लाया करो
आसमाँ को चीर कर पहुँचेगी दिल की हर सदा
धड़कनों को बंदगी के काम में लाया करो
अश्क बन कर जो बहा करता है राह-ए-'इश्क़ में
उस लहू को शा'इरी के काम में लाया करो
पास रख कर क्या करोगे तुम मियाँ ‘अहमद-रईस'
अपनी दौलत को सभी के काम में लाया करो
ये सितारे रौशनी के काम में लाया करो
ज़िंदगी को काम में लाना बहुत आसान है
मौत को भी ज़िंदगी के काम में लाया करो
आसमाँ को चीर कर पहुँचेगी दिल की हर सदा
धड़कनों को बंदगी के काम में लाया करो
अश्क बन कर जो बहा करता है राह-ए-'इश्क़ में
उस लहू को शा'इरी के काम में लाया करो
पास रख कर क्या करोगे तुम मियाँ ‘अहमद-रईस'
अपनी दौलत को सभी के काम में लाया करो
23220 viewsghazal • Hindi