आँसुओं को तीरगी के काम में लाया करो

By ahmed-rais-nizamiMay 26, 2024
आँसुओं को तीरगी के काम में लाया करो
ये सितारे रौशनी के काम में लाया करो
ज़िंदगी को काम में लाना बहुत आसान है
मौत को भी ज़िंदगी के काम में लाया करो


आसमाँ को चीर कर पहुँचेगी दिल की हर सदा
धड़कनों को बंदगी के काम में लाया करो
अश्क बन कर जो बहा करता है राह-ए-'इश्क़ में
उस लहू को शा'इरी के काम में लाया करो


पास रख कर क्या करोगे तुम मियाँ ‘अहमद-रईस'
अपनी दौलत को सभी के काम में लाया करो
23220 viewsghazalHindi