अब चराग़ों में ज़िंदगी कम है
By abdul-majeed-khan-majeedOctober 22, 2020
अब चराग़ों में ज़िंदगी कम है
दिल जलाओ कि रौशनी कम है
ताब-ए-नज़्ज़ारा है वही लेकिन
उन के जल्वों में दिलकशी कम है
बदला बदला मिज़ाज है उस का
उस की बातों में चाशनी कम है
कैफ़-ओ-मस्ती सुरूर क्या मा'नी
ज़िंदगी में भी अब ख़ुशी कम है
वक़्त ने भर दिए हैं ज़ख़्म 'मजीद'
अपनी आँखों में अब नमी कम है
दिल जलाओ कि रौशनी कम है
ताब-ए-नज़्ज़ारा है वही लेकिन
उन के जल्वों में दिलकशी कम है
बदला बदला मिज़ाज है उस का
उस की बातों में चाशनी कम है
कैफ़-ओ-मस्ती सुरूर क्या मा'नी
ज़िंदगी में भी अब ख़ुशी कम है
वक़्त ने भर दिए हैं ज़ख़्म 'मजीद'
अपनी आँखों में अब नमी कम है
50260 viewsghazal • Hindi