अब जुनूँ के रत-जगे ख़िरद में आ गए
By ainuddin-azimMay 29, 2024
अब जुनूँ के रत-जगे ख़िरद में आ गए
सारे ख़्वाब रौशनी की ज़द में आ गए
लोग पा गए हक़ीक़तें क़यास में
हम यक़ीन से गुमाँ की हद में आ गए
'इल्म के मुराक़बे हैं ग़ैर-मुस्तनद
जेहल के मुनाज़रे सनद में आ गए
लफ़्ज़-ए-फ़त्ह के जो तर्जुमान थे कभी
क्यूँ सिमट के हर्फ़-ए-अल-मदद में आ गए
इक पनाह क्या मली कि हुस्न-ओ-इश्क़ के
सब गुनाह नेकियों की मद में आ गए
दिल की तह में 'आज़िम' उन की याद रह गई
ग़म उभर के मेरे ख़ाल-ओ-ख़द में आ गए
सारे ख़्वाब रौशनी की ज़द में आ गए
लोग पा गए हक़ीक़तें क़यास में
हम यक़ीन से गुमाँ की हद में आ गए
'इल्म के मुराक़बे हैं ग़ैर-मुस्तनद
जेहल के मुनाज़रे सनद में आ गए
लफ़्ज़-ए-फ़त्ह के जो तर्जुमान थे कभी
क्यूँ सिमट के हर्फ़-ए-अल-मदद में आ गए
इक पनाह क्या मली कि हुस्न-ओ-इश्क़ के
सब गुनाह नेकियों की मद में आ गए
दिल की तह में 'आज़िम' उन की याद रह गई
ग़म उभर के मेरे ख़ाल-ओ-ख़द में आ गए
79976 viewsghazal • Hindi