अब वो पहली सी शिद्दत कहाँ है
By abdurrahman-mominMay 19, 2024
अब वो पहली सी शिद्दत कहाँ है
हिज्र में वे तमाज़त कहाँ है
हम तो ठहरे सदा के गदागर
तू बता तेरी दौलत कहाँ है
देख कर चाँद जलता था जिस को
आज वो ख़ूबसूरत कहाँ है
साँस ख़ुद ही चली आ रही है
साँस लेने की फ़ुर्सत कहाँ है
आइना मैं ने देखा तो देखा
सारे 'आलम की हैरत कहाँ है
अब तो बस एक दिल ही बचा है
और वो भी सलामत कहाँ है
आदमी तो नज़र आ रहे हैं
हाँ मगर आदमियत कहाँ है
ढूँडने से जो मिल जाए 'मोमिन'
ढूँड लेना मोहब्बत कहाँ है
हिज्र में वे तमाज़त कहाँ है
हम तो ठहरे सदा के गदागर
तू बता तेरी दौलत कहाँ है
देख कर चाँद जलता था जिस को
आज वो ख़ूबसूरत कहाँ है
साँस ख़ुद ही चली आ रही है
साँस लेने की फ़ुर्सत कहाँ है
आइना मैं ने देखा तो देखा
सारे 'आलम की हैरत कहाँ है
अब तो बस एक दिल ही बचा है
और वो भी सलामत कहाँ है
आदमी तो नज़र आ रहे हैं
हाँ मगर आदमियत कहाँ है
ढूँडने से जो मिल जाए 'मोमिन'
ढूँड लेना मोहब्बत कहाँ है
47671 viewsghazal • Hindi