अचानक हो गईं नुक्ते की बातें

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
अचानक हो गईं नुक्ते की बातें
हमारे दरमियाँ पैसे की बातें
अचानक गुफ़्तुगू ने रंग बदला
निकल आईं बहुत पहले की बातें


जहाँ हर वक़्त कोई मर रहा हो
वहाँ करते नहीं मरने की बातें
बहाने से सुनाया हाल अपना
हुई तुझ से तिरे जैसे की बातें


न घर जाने की अब जल्दी है कोई
न घर को छोड़ कर जाने की बातें
जो साहिल पर हैं उन का दुख भी समझो
हमेशा डूबने वाले की बातें


30039 viewsghazalHindi