अचानक मिल गईं रूहें हमारी कल

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
अचानक मिल गईं रूहें हमारी कल
बहुत बातें हुईं मरने से पहले की
किसी गोली से बढ़ कर जान-लेवा है
ये मायूसी रसद आने से पहले की


नहीं जाती लड़कपन की वो हकलाहट
पहाड़ा याद हो जाने से पहले की
नहीं इस से हसीं कुछ भी नहीं शायद
ज़मीं आबाद हो जाने से पहले की


अगर ज़िंदों को भी देखो तो लगता है
ये तस्वीरें हैं खो जाने से पहले की
85053 viewsghazalHindi