अच्छी-अच्छी बातें दुनिया-दारी वाली
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
अच्छी-अच्छी बातें दुनिया-दारी वाली
हम से मत कर प्यारे बात हमारी वाली
दिल ऐसा वीरान कि जैसे कोई सहरा
घर में हलचल शादी की तय्यारी वाली
वह्म नहीं ये जिस से अपना ध्यान हटा लो
पक्की सच्ची मौत है ये बीमारी वाली
ख़्वाब में तुझ को यूँ छूने से डरता हूँ मैं
ये ख़्वाहिश है तेरी हिस्से-दारी वाली
वस्ल का दिन है आज तो छोड़ो 'अक़्ल चलाना
कल कर लेंगे बातें हम हुश्यारी वाली
हम से मत कर प्यारे बात हमारी वाली
दिल ऐसा वीरान कि जैसे कोई सहरा
घर में हलचल शादी की तय्यारी वाली
वह्म नहीं ये जिस से अपना ध्यान हटा लो
पक्की सच्ची मौत है ये बीमारी वाली
ख़्वाब में तुझ को यूँ छूने से डरता हूँ मैं
ये ख़्वाहिश है तेरी हिस्से-दारी वाली
वस्ल का दिन है आज तो छोड़ो 'अक़्ल चलाना
कल कर लेंगे बातें हम हुश्यारी वाली
14743 viewsghazal • Hindi