अगर करो तो करो गुफ़्तुगू इशारे से

By shruti-chayaFebruary 29, 2024
अगर करो तो करो गुफ़्तुगू इशारे से
बनाओ 'अक्स मिरा हू-ब-हू इशारे से
हम अपना सर न कटाते तो और क्या करते
चराग़ माँग रहे थे लहू इशारे से


भटकते फिरते थे हम दर-ब-दर ज़माने में
किसी ने कर दिया फिर सुर्ख़-रू इशारे से
हम इंतिज़ार में बैठे हैं एक मुद्दत से
कभी क़रीब बुलाएगा तू इशारे से


77180 viewsghazalHindi