अगर मुझ को ज़मीं होना पड़ेगा
By shahbaz-mehterFebruary 2, 2022
अगर मुझ को ज़मीं होना पड़ेगा
जहाँ तुम हो वहीं होना पड़ेगा
तुम्हें ये दुनिया चूमेगी हमेशा
मगर उस की जबीं होना पड़ेगा
जवानी की मोहब्बत का भला हो
मुझे बूढ़ा नहीं होना पड़ेगा
ख़ुदा यकसानियत से थक न जाए
किसी को बे-यक़ीं होना पड़ेगा
ये शाइ'र काम पर लग जाएँगे फिर
तुम्हें कुछ कम हसीं होना पड़ेगा
जहाँ तुम हो वहीं होना पड़ेगा
तुम्हें ये दुनिया चूमेगी हमेशा
मगर उस की जबीं होना पड़ेगा
जवानी की मोहब्बत का भला हो
मुझे बूढ़ा नहीं होना पड़ेगा
ख़ुदा यकसानियत से थक न जाए
किसी को बे-यक़ीं होना पड़ेगा
ये शाइ'र काम पर लग जाएँगे फिर
तुम्हें कुछ कम हसीं होना पड़ेगा
57216 viewsghazal • Hindi