ऐसा नहीं कि आप का चर्चा नहीं हुआ

By tariq-islam-kukraviMarch 1, 2024
ऐसा नहीं कि आप का चर्चा नहीं हुआ
जैसा था हुक्म आप का वैसा नहीं हुआ
इतना बचा था सिर्फ़ कि पसपा नहीं हुआ
कहने को तेरे 'इश्क़ में क्या क्या नहीं हुआ


ला'नत हो इस जहेज़ पे कल इस के वास्ते
बेटी थी इक ग़रीब की रिश्ता नहीं हुआ
ले कर ख़ुदा का नाम किया है जो कोई काम
बे-शक कभी भी कोई ख़सारा नहीं हुआ


मुंसिफ़ ये तेरा फ़ैसला मंज़ूर है मगर
ज़ालिम के हक़ में हो गया अच्छा नहीं हुआ
तारीख़ पढ़ के देख लो तुम मेरे शहर की
दंगे नहीं हुए कभी बलवा नहीं हुआ


उस ने बिताई साथ में हैं छुट्टियाँ अभी
दो-चार दिन ही बीते हैं हफ़्ता नहीं हुआ
'तारिक़' हर एक मोड़ पे परखा है आप ने
अपना ही 'ऐन वक़्त पर अपना नहीं हुआ


52301 viewsghazalHindi