अजब हसरत से तकते हैं नगर के बंद दर मुझ को

By dawood-kashmiriMay 6, 2022
अजब हसरत से तकते हैं नगर के बंद दर मुझ को
चला जाता हूँ ले जाती है तन्हाई जिधर मुझ को
समझते हैं वो लीडर या कोई दरवेश-ए-मस्ताना
कोई खींचे इधर मुझ को कोई खींचे उधर मुझ को


क्यों इक मंज़िल पे ठहरा हूँ है ये इसरार बे-मा'नी
कोई मुझ से तो पूछे आख़िरश जाना किधर मुझ को
मैं कितनी दूर आ पहुँचा हूँ अंदाज़े से क्या हासिल
सदा लगती है ख़ामोशी बुलाए लाख घर मुझ को


मैं सादा-लौह मैं ना-वाक़िफ़-ए-जुर्म-ओ-सज़ा फिर भी
न जाने किस लिए ढूँडे है ये सारा नगर मुझ को
32494 viewsghazalHindi