तेरे जाने के बा'द कैसा है

By anjali-singhMarch 20, 2021
तेरे जाने के बा'द कैसा है
दिल में इतना फ़साद कैसा है
आइए देखिए हमारा दिल
टूट जाने के बाद कैसा है


इश्क़ में चोट हम ने खाई है
हम से पूछो कि स्वाद कैसा है
पूछिए तो जवाब भी दूँगी
देखना ए'तिमाद कैसा है


दोस्त बनते चले गए मेरे
फिर ये जाना निहाद कैसा है
82476 viewsghazalHindi