अपने दिल से मिरी यादों को हटाने वाला

By zeeshan-kavishMarch 1, 2024
अपने दिल से मिरी यादों को हटाने वाला
क्या मुझे भूल गया मुझ को भुलाने वाला
मुझ को पीने की तमन्ना तो बहुत है लेकिन
कोई मिलता नहीं आँखों से पिलाने वाला


मुफ़लिसों का वो कभी दर्द नहीं समझेगा
चंद सिक्कों के लिए ख़ून बहाने वाला
अपने बिस्तर पे बड़े चैन से सो जाता है
अपनी यादों से मिरी नींद उड़ाने वाला


84541 viewsghazalHindi