अपने तेवर से जो कर देता है सब को ला-कलाम

By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
अपने तेवर से जो कर देता है सब को ला-कलाम
उस की ख़िदमत में करूँगा पेश आज अपना कलाम
शह्र में कोई मुझे पहचान ही पाता नहीं
और सहरा में किसी से मैं नहीं करता कलाम


मेरी ख़ामोशी की महफ़िल में कोई तो दाद दे
है कोई मेरे सिवा जो कह सके ऐसा कलाम
हम बुरे लोगों की सोहबत ने किया उस को ख़राब
वो भी तन्हाई में दोहराता रहा अपना कलाम


मुख़्तलिफ़ अंदाज़ की शादी है ये बारातियो
फूल सी ज़िंदा ज़मीं और ज़ह्र सा सच्चा कलाम
सारे जज़्बों के दुकाँ-दारों की जेबें भर गईं
बिक गया बाज़ार में जितना भी था सस्ता कलाम


42397 viewsghazalHindi