बात आगे बढ़ा तरीक़े से

By aarif-nazeerJuly 12, 2024
बात आगे बढ़ा तरीक़े से
आँख हम से मिला तरीक़े से
आप शा'इर हैं वो भी बा-उस्लूब
बात कीजे ज़रा तरीक़े से


अपनी तहज़ीब से है क्या बढ़ कर
बार इस का उठा तरीक़े से
ढंग वर्ना था कब बरतने का
शे'र सीधा हुआ तरीक़े से


'आम अल्फ़ाज़ मो'तबर ठहरे
इक सलीक़ा मिला तरीक़े से
मत चढ़ाएँ पहाड़ पर च्यूँटी
दाद दीजे ज़रा तरीक़े से


ज़हर पी कर मरा नहीं सुक़रात
क़ैस ज़िंदा रहा तरीक़े से
मत खुरच देख अपने सीने को
दाग़ दिल के मिटा तरीक़े से


हम को वा'इज़ तू क्यों डराता है
कर ख़ुदा-आश्ना तरीक़े से
तुझ को 'आरिफ़' गले लगाएगा
तू अगर लौट आ तरीक़े से


33422 viewsghazalHindi