बात जो कहने को थी सब से ज़रूरी रह गई
By aftab-iqbal-shamimMay 22, 2024
बात जो कहने को थी सब से ज़रूरी रह गई
क्या किया जाए ग़ज़ल ये भी अधूरी रह गई
रिज़्क़ से बढ़ कर उसे कुछ और भी दरकार था
कल वो ताइर उड़ गया पिंजरे में चूरी रह गई
थी बहुत शफ़्फ़ाफ़ लेकिन दिन की उड़ती गर्द में
शाम तक ये ज़िंदगी रंगत में भूरी रह गई
क्यों चले आए खुली आँखों की वहशत काटने
इस गली में नींद क्या पूरी की पूरी रह गई
बस यही हासिल हुआ तरमीम की तरमीम से
हासिल-ओ-मक़सूद में पहली सी दूरी रह गई
किस क़रीने से छुपाया भेद लेकिन खुल गया
ग़ालिबन कोई इशारत ला-शु'ऊरी रह गई
क्या किया जाए ग़ज़ल ये भी अधूरी रह गई
रिज़्क़ से बढ़ कर उसे कुछ और भी दरकार था
कल वो ताइर उड़ गया पिंजरे में चूरी रह गई
थी बहुत शफ़्फ़ाफ़ लेकिन दिन की उड़ती गर्द में
शाम तक ये ज़िंदगी रंगत में भूरी रह गई
क्यों चले आए खुली आँखों की वहशत काटने
इस गली में नींद क्या पूरी की पूरी रह गई
बस यही हासिल हुआ तरमीम की तरमीम से
हासिल-ओ-मक़सूद में पहली सी दूरी रह गई
किस क़रीने से छुपाया भेद लेकिन खुल गया
ग़ालिबन कोई इशारत ला-शु'ऊरी रह गई
61357 viewsghazal • Hindi