बात किस किस से हो गई मेरी
By aamir-azherOctober 4, 2024
बात किस किस से हो गई मेरी
तू जो पलकें भिगो गई मेरी
जब से अपना 'इलाज करवाया
शा'इरी ख़त्म हो गई मेरी
कौन सी बात पर गिरा आँसू
कौन सी चीज़ खो गई मेरी
अब न ख़्वाबों का तज़्किरा करना
नींद बर्बाद हो गई मेरी
ख़्वाब जितने थे सारे भूल गया
जब से फ़ेहरिस्त खो गई मेरी
जागता क्यों हूँ रात भर 'आमिर'
अब तो क़िस्मत भी सो गई मेरी
तू जो पलकें भिगो गई मेरी
जब से अपना 'इलाज करवाया
शा'इरी ख़त्म हो गई मेरी
कौन सी बात पर गिरा आँसू
कौन सी चीज़ खो गई मेरी
अब न ख़्वाबों का तज़्किरा करना
नींद बर्बाद हो गई मेरी
ख़्वाब जितने थे सारे भूल गया
जब से फ़ेहरिस्त खो गई मेरी
जागता क्यों हूँ रात भर 'आमिर'
अब तो क़िस्मत भी सो गई मेरी
16081 viewsghazal • Hindi