बात रखने का मौक़ा' दिया जाएगा
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
बात रखने का मौक़ा' दिया जाएगा
भीड़ उठ जाएगी तब कहा जाएगा
नौजवानों से रिश्ते बनाऊँगा फिर
रात-भर घर से बाहर रहा जाएगा
फिर से बैठूँगा तसनीम की टाल पर
फिर पड़ोसी से झगड़ा किया जाएगा
वो जो इक यार है अपने बचपन का यार
उस के घर भी किसी दिन रुका जाएगा
एक दम कट गया हूँ मोहल्ले से मैं
फिर से शादी वलीमा किया जाएगा
इतनी जल्दी भी क्या है शिफ़ा की तुम्हें
वक़्त आने पे अच्छा किया जाएगा
सारी नज़रें किनारे प रह जाएँगी
एक सर झील में डूबता जाएगा
भीड़ उठ जाएगी तब कहा जाएगा
नौजवानों से रिश्ते बनाऊँगा फिर
रात-भर घर से बाहर रहा जाएगा
फिर से बैठूँगा तसनीम की टाल पर
फिर पड़ोसी से झगड़ा किया जाएगा
वो जो इक यार है अपने बचपन का यार
उस के घर भी किसी दिन रुका जाएगा
एक दम कट गया हूँ मोहल्ले से मैं
फिर से शादी वलीमा किया जाएगा
इतनी जल्दी भी क्या है शिफ़ा की तुम्हें
वक़्त आने पे अच्छा किया जाएगा
सारी नज़रें किनारे प रह जाएँगी
एक सर झील में डूबता जाएगा
62992 viewsghazal • Hindi