बदन बदन की ज़रूरत से मार डाला गया
By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
बदन बदन की ज़रूरत से मार डाला गया
जो बच रहा वो मोहब्बत से मार डाला गया
न तितलियों से था ख़तरा न जुगनुओं से ख़ौफ़
हमें तो ख़ैर शरारत से मार डाला गया
जो गर्द आने न देते थे अपने कपड़ों तक
उन्हें भी कैसी नफ़ासत से मार डाला गया
ख़ुदा-ए-हुस्न ख़राबी इसी नज़र में थी
इक आइना मिरी हैरत से मार डाला गया
तमाम ज़ोर-ए-ख़िताबत ख़िलाफ़ था अपने
'अदू के 'इल्म की ताक़त से मार डाला गया
इक और शख़्स मिरे दोस्तों के अन्दर था
उसे थपक के मोहब्बत से मार डाला गया
कई गवाह भी कम आप को सज़ा के लिए
हमें तो एक शहादत से मार डाला गया
जो बच रहा वो मोहब्बत से मार डाला गया
न तितलियों से था ख़तरा न जुगनुओं से ख़ौफ़
हमें तो ख़ैर शरारत से मार डाला गया
जो गर्द आने न देते थे अपने कपड़ों तक
उन्हें भी कैसी नफ़ासत से मार डाला गया
ख़ुदा-ए-हुस्न ख़राबी इसी नज़र में थी
इक आइना मिरी हैरत से मार डाला गया
तमाम ज़ोर-ए-ख़िताबत ख़िलाफ़ था अपने
'अदू के 'इल्म की ताक़त से मार डाला गया
इक और शख़्स मिरे दोस्तों के अन्दर था
उसे थपक के मोहब्बत से मार डाला गया
कई गवाह भी कम आप को सज़ा के लिए
हमें तो एक शहादत से मार डाला गया
47344 viewsghazal • Hindi