बड़े ही नाज़ से लाया गया हूँ

By obaidur-rahmanNovember 12, 2020
बड़े ही नाज़ से लाया गया हूँ
मैं कांधा दे कर उठवाया गया हूँ
फ़रिश्तो यूँ न मुझ से पेश आओ
संदेसा भेज बुलवाया गया हूँ


ख़बर जिस की थी वो सारे मनाज़िर
क़रीब-ए-मर्ग दिखलाया गया हूँ
गँवाई ज़िंदगी की सुब्ह कैसे
ब-वक़्त-ए-शाम बतलाया गया हूँ


जहाँ से पाई है सब ने फ़ज़ीलत
उसी कूचे से मैं आया गया हूँ
मिले भर भर के सब को जाम लेकिन
मैं इक क़तरे को तरसाया गया हूँ


ब-ज़ाहिर तो गिराई इक इमारत
दरून-ए-ज़ात में ढाया गया हूँ
'उबैद' इस बात की मुझ को ख़ुशी है
मैं दुनिया से अलग पाया गया हूँ


80105 viewsghazalHindi