बाहर निकल के देखिए तूफ़ान कम हुआ
By nomaan-shauqueFebruary 27, 2024
बाहर निकल के देखिए तूफ़ान कम हुआ
मत रोइए जनाब का नुक़्सान कम हुआ
सादा-दिली में जान गँवानी पड़ी हमें
सब झूठ कह रहे थे कि हैजान कम हुआ
हम इश्तिहार वाले नहीं शे'र वाले थे
मेहनत ज़ियादा की गई ए'लान कम हुआ
हम तो तुम्हारे हिज्र में मर ही गए थे यार
वारफ़्तगी नहीं थी सो नुक़्सान कम हुआ
तेरा पता सँभाल के रख्खा ये चाल थी
मैं अपनी जुस्तुजू में परेशान कम हुआ
सेह्हत का ग़ुस्ल कर के किया 'इश्क़ ज़ेब-ए-तन
या'नी बदन की मौत पे ईमान कम हुआ
मत रोइए जनाब का नुक़्सान कम हुआ
सादा-दिली में जान गँवानी पड़ी हमें
सब झूठ कह रहे थे कि हैजान कम हुआ
हम इश्तिहार वाले नहीं शे'र वाले थे
मेहनत ज़ियादा की गई ए'लान कम हुआ
हम तो तुम्हारे हिज्र में मर ही गए थे यार
वारफ़्तगी नहीं थी सो नुक़्सान कम हुआ
तेरा पता सँभाल के रख्खा ये चाल थी
मैं अपनी जुस्तुजू में परेशान कम हुआ
सेह्हत का ग़ुस्ल कर के किया 'इश्क़ ज़ेब-ए-तन
या'नी बदन की मौत पे ईमान कम हुआ
16163 viewsghazal • Hindi