बाज़ आ बाद-ए-बहाराँ ये शरारत क्या है

By betab-amrohviFebruary 26, 2024
बाज़ आ बाद-ए-बहाराँ ये शरारत क्या है
देख तो नर्गिस-ए-बीमार की हालत क्या है
उस ने भी ‘अक्स-ए-रुख़-ए-यार की जुरअत की थी
देखिए हालत-ए-आईना-ए-हैरत क्या है


तुझ को वा'इज़ मिरी दोज़ख़ का कोई 'इल्म नहीं
मुझ को मा'लूम है लेकिन तिरी जन्नत क्या है
तू मिरे पेश-ए-नज़र हो जो तसव्वुर में तो बस
मेरी नज़रों में ज़माने की हक़ीक़त क्या है


आज वो माइल-ए-सद-लुत्फ़-ओ-करम हैं 'बेताब'
काश मैं जानता कि वजह-ए-'इनायत क्या है
90192 viewsghazalHindi