बे-नफ़स और बे-सदा चेहरा
By achyutam-yadavOctober 12, 2024
बे-नफ़स और बे-सदा चेहरा
ऐसा ही लगता है मिरा चेहरा
मेरा इक चेहरा देखा है तुम ने
पर नहीं देखा दूसरा चेहरा
उस की पेशानी पे लिखी थी भूक
माँ ने बेटे का जब पढ़ा चेहरा
ऐसा चेहरा तो मुझ पे जचता है
क्यों है बे-कैफ़ आप का चेहरा
इक दिया ले के आया पलकों पर
ख़ाक सा वो बुझा बुझा चेहरा
इन ग़मों ने तो फेंका था तेज़ाब
ग़ज़लों ने दे दिया नया चेहरा
ऐसा ही लगता है मिरा चेहरा
मेरा इक चेहरा देखा है तुम ने
पर नहीं देखा दूसरा चेहरा
उस की पेशानी पे लिखी थी भूक
माँ ने बेटे का जब पढ़ा चेहरा
ऐसा चेहरा तो मुझ पे जचता है
क्यों है बे-कैफ़ आप का चेहरा
इक दिया ले के आया पलकों पर
ख़ाक सा वो बुझा बुझा चेहरा
इन ग़मों ने तो फेंका था तेज़ाब
ग़ज़लों ने दे दिया नया चेहरा
70947 viewsghazal • Hindi