बे-कसाना जी गिरफ़्तारी से शेवन में रहा
By meer-taqi-meerNovember 6, 2020
बे-कसाना जी गिरफ़्तारी से शेवन में रहा
इक दिल ग़म-ख़्वार रखते थे सो गुलशन में रहा
पंजा-ए-गुल की तरह दीवानगी में हाथ को
गर निकाला में गरेबाँ से तो दामन में रहा
शम्अ' साँ जलते रहे लेकिन न तोड़ा यार से
रिश्ता-ए-उलफ़त तमामी उम्र गर्दन में रहा
डर से उस शमशीर-ज़न के जौहर आईना साँ
सर से ले कर पाँव तक मैं ग़र्क़ आहन में रहा
हम न कहते थे कि मत दैर-ओ-हरम की राह चल
अब ये दा'वा हश्र तक शैख़-ओ-बरहमन में रहा
दरपय दिल ही रहे उस चेहरे के ख़ाल-ए-सियाह
डर हमें उन चोंटों का रोज़-ए-रौशन में रहा
आह किस अंदाज़ से गुज़रा बयाबाँ से कि 'मीर'
जी हर इक नख़चीर का उस सैद-ए-अफ़्गन में रहा
इक दिल ग़म-ख़्वार रखते थे सो गुलशन में रहा
पंजा-ए-गुल की तरह दीवानगी में हाथ को
गर निकाला में गरेबाँ से तो दामन में रहा
शम्अ' साँ जलते रहे लेकिन न तोड़ा यार से
रिश्ता-ए-उलफ़त तमामी उम्र गर्दन में रहा
डर से उस शमशीर-ज़न के जौहर आईना साँ
सर से ले कर पाँव तक मैं ग़र्क़ आहन में रहा
हम न कहते थे कि मत दैर-ओ-हरम की राह चल
अब ये दा'वा हश्र तक शैख़-ओ-बरहमन में रहा
दरपय दिल ही रहे उस चेहरे के ख़ाल-ए-सियाह
डर हमें उन चोंटों का रोज़-ए-रौशन में रहा
आह किस अंदाज़ से गुज़रा बयाबाँ से कि 'मीर'
जी हर इक नख़चीर का उस सैद-ए-अफ़्गन में रहा
94861 viewsghazal • Hindi