बे-सबब हम से जुदाई न करो

By faez-dehlviOctober 29, 2020
बे-सबब हम से जुदाई न करो
मुझ से आशिक़ से बुराई न करो
ख़ाकसाराँ को न करिए पामाल
जग में फ़िरऔं सी ख़ुदाई न करो


बे-गुनाहाँ कूँ न कर डालो क़त्ल
आह कूँ तीर-ए-हवाई न करो
एक दिल तुम से नहीं है राज़ी
जग में हर इक सूँ बुराई न करो


महव है 'फ़ाएज़'-ए-शैदा तुम पर
उस से हर लहज़ा बखाई न करो
61114 viewsghazalHindi