बुज़दिल हैं तो इस रस्ते से जाते ही नहीं हैं
By ananth-faaniFebruary 25, 2024
बुज़दिल हैं तो इस रस्ते से जाते ही नहीं हैं
हम आप को तू कह के बुलाते ही नहीं हैं
ख़ींचोगे जो धागा तो उधड़ जाएगा सारा
हम लोग तभी हाल बताते ही नहीं हैं
ज़िंदा नज़र आने की नुमाइश पे न जाओ
हम मरते हैं हर वक़्त दिखाते ही नहीं हैं
इस शहर के बच्चों से कहें कुछ तो कहें क्या
अल्फ़ाज़ इन्हें कोई भी आते ही नहीं हैं
इस घर की सफ़ाई में बहुत काम है 'फ़ानी'
और आप हैं जो हाथ बटाते ही नहीं हैं
हम आप को तू कह के बुलाते ही नहीं हैं
ख़ींचोगे जो धागा तो उधड़ जाएगा सारा
हम लोग तभी हाल बताते ही नहीं हैं
ज़िंदा नज़र आने की नुमाइश पे न जाओ
हम मरते हैं हर वक़्त दिखाते ही नहीं हैं
इस शहर के बच्चों से कहें कुछ तो कहें क्या
अल्फ़ाज़ इन्हें कोई भी आते ही नहीं हैं
इस घर की सफ़ाई में बहुत काम है 'फ़ानी'
और आप हैं जो हाथ बटाते ही नहीं हैं
32950 viewsghazal • Hindi