चाँद सूरज न सही कोई सितारा होता
By adeeb-damohiOctober 31, 2024
चाँद सूरज न सही कोई सितारा होता
रहनुमाई के लिए कोई हमारा होता
हम ने किरदार जो अंदर से सँवारा होता
फिर तो बाहर भी बहुत ख़ूब नज़ारा होता
आप झूटा ही सही रिश्ता बनाए रखते
डूबने वाले को तिनके का सहारा होता
उस ने भेजा है मोहब्बत के लिए दुनिया में
काश इस बात को सीनों में उतारा होता
जिस में ता'लीम मोहब्बत की मिला करती हो
काश ऐसा भी कहीं कोई इदारा होता
हर मुसीबत से निकल सकता हूँ तदबीरों से
काश तक़दीर से बचने का भी चारा होता
सब की आँखों में समा जाती वो तस्वीर 'अदीब'
चाँद के 'अक्स में जो 'अक्स तुम्हारा होता
रहनुमाई के लिए कोई हमारा होता
हम ने किरदार जो अंदर से सँवारा होता
फिर तो बाहर भी बहुत ख़ूब नज़ारा होता
आप झूटा ही सही रिश्ता बनाए रखते
डूबने वाले को तिनके का सहारा होता
उस ने भेजा है मोहब्बत के लिए दुनिया में
काश इस बात को सीनों में उतारा होता
जिस में ता'लीम मोहब्बत की मिला करती हो
काश ऐसा भी कहीं कोई इदारा होता
हर मुसीबत से निकल सकता हूँ तदबीरों से
काश तक़दीर से बचने का भी चारा होता
सब की आँखों में समा जाती वो तस्वीर 'अदीब'
चाँद के 'अक्स में जो 'अक्स तुम्हारा होता
72858 viewsghazal • Hindi