चुप हैं सब मौत के सवाल के बा'द
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
चुप हैं सब मौत के सवाल के बा'द
क्या कहे कोई इस मिसाल के बा'द
इक हमीं हैं क़दीम-ओ-ख़स्ता यहाँ
सब नए हो गए ज़वाल के बा'द
दिल मिरा खेल में लगा ही नहीं
इक तमाशाई के सवाल के बा'द
पेट की आग बुझ चुकी सब की
लोग ख़ामोश हैं ख़िलाल के बा'द
अजनबी हो गया हूँ अपने लिए
आप अपने किए कमाल के बा'द
क्या कहे कोई इस मिसाल के बा'द
इक हमीं हैं क़दीम-ओ-ख़स्ता यहाँ
सब नए हो गए ज़वाल के बा'द
दिल मिरा खेल में लगा ही नहीं
इक तमाशाई के सवाल के बा'द
पेट की आग बुझ चुकी सब की
लोग ख़ामोश हैं ख़िलाल के बा'द
अजनबी हो गया हूँ अपने लिए
आप अपने किए कमाल के बा'द
41252 viewsghazal • Hindi