दफ़्तर में बेकार की बातें करते रहिए

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
दफ़्तर में बेकार की बातें करते रहिए
हफ़्ते-भर इतवार की बातें करते रहिए
जब तक सच-मुच 'इश्क़ नहीं हो जाए किसी से
एक ख़याली यार की बातें करते रहिए


बीमारों को यूँ ही तसल्ली दी जाती है
उन से किसी बीमार की बातें करते रहिए
पीठ दिखाना याद दिलाते रहिए उस को
बुज़दिल से तलवार की बातें करते रहिए


हम ने तो इस कान सुना उस कान उड़ाया
आप समुंदर पार की बातें करते रहिए
मेल से बढ़ कर खटपट से रौनक़ रहती है
आँगन में दीवार की बातें करते रहिए


57685 viewsghazalHindi