दाग़ वो सारे धो सकता है

By aftab-shahSeptember 5, 2024
दाग़ वो सारे धो सकता है
अब भी मेरा हो सकता है
शाने लग के हँसने वाला
हँसते हँसते रो सकता है


आँखें पढ़ने वाला सब की
सच-मुच पागल हो सकता है
सब के आँसू चुनने वाला
नदियों नदियों रो सकता है


सीने लग के रहने वाला
आँख झपकते खो सकता है
देख के मुझ को चेहरा फेरे
ऐसा कैसे हो सकता है


मरते मरते बचने वाला
झील किनारे सो सकता है
चेहरा फेर के जाने वाला
ख़ुद से नालाँ हो सकता है


प्यार मोहब्बत करने वाला
रूह में काँटे बो सकता है
सब से डरने वाला इक दिन
सच में बाग़ी हो सकता है


चाँद पे जाने वाला इंसाँ
बैल दुबारा जो सकता है
नगरी नगरी फिरने वाला
तेरा मजनूँ हो सकता है


13607 viewsghazalHindi