दर्द की हद से गुज़रना तो अभी बाक़ी है

By January 1, 2017
दर्द की हद से गुज़रना तो अभी बाक़ी है
टूट कर मेरा बिखरना तो अभी बाक़ी है
पास आ कर मिरा दुख-दर्द बटाने वाले
मुझ से कतरा के गुज़रना तो अभी बाक़ी है


चंद शेरों में कहाँ ढलती है एहसास की आग
ग़म का ये रंग निखरना तो अभी बाक़ी है
रंग-ए-रुस्वाई सही शहर की दीवारों पर
नाम 'राशिद' का उभरना तो अभी बाक़ी है


91715 viewsghazalHindi