दरिया में ये नाव किस तरफ़ है

By gauhar-hoshiyarpuriOctober 30, 2020
दरिया में ये नाव किस तरफ़ है
पानी का बहाव किस तरफ़ है
ये राह किधर को मुड़ रही है
लोगों का लगाव किस तरफ़ है


मंज़िल कहाँ ताकते हैं राही
तकते हैं पड़ाव किस तरफ़ है
तासीर कहाँ गई सुख़न से
जज़्बों का अलाव किस तरफ़ है


आवाज़ कहीं बुला रही है
यारों का रिझाव किस तरफ़ है
तस्वीर दिखा रही है क्या कुछ
रंगों का रचाओ किस तरफ़ है


खोए हुए तुम कहाँ हो 'गौहर'
दिल का ये खिचाव किस तरफ़ है
10795 viewsghazalHindi