दश्त की प्यास किसी तौर बुझाई जाती

By ramzi-asimNovember 13, 2020
दश्त की प्यास किसी तौर बुझाई जाती
कोई तस्वीर ही पानी की दिखाई जाती
एक दरिया चला आया है मिरे साथ इसे
रोकने के लिए दीवार उठाई जाती


हम नए नक़्श बनाने का हुनर जानते हैं
ऐसा होता तो नई शक्ल बनाई जाती
अब ये आँसू हैं कि रुकते ही नहीं हैं हम से
दिल की आवाज़ ही पहले न सुनाई जाती


सिर्फ़ आज़ार उठाने की हमें आदत है
हम पे साया नहीं दीवार गिराई जाती
43247 viewsghazalHindi